क्या आप भी कम दाम पर एक अच्छा और फ्लैशशिप(flashship) फोन लेना चाहते है. तो आप कुछ ऑनलाइन वेबसाइट से ले सकते है /
reburfised फोन कई वेबसाइट पर मिलता है reburfised मतलब साफ शब्दों में कहें तो एक रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन साफतौर पर एक इस्तेमाल किया हुआ फोन होता है जिसे निर्माता को वापस कर दिया जाता है। कंपनी तब इन डिवाइस की टेस्टिंग करती है और इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों कंडीशन को चेक करती है और उन्हें नए दिखने वाली डिवाइस में बनाती है। लेटेस्ट रिपोर्ट ने सुझाव दिया कि Apple रीफर्बिश्ड मार्केट में सबसे लोकप्रिय ब्रांड था और उसके बाद Samsung था।रिफर्बिश्ड फोन खरीदने से पहले इन बातों पर रखें ध्यान:
अगर आप भी रिफर्बिश्ड फोन खरीदना चाह रहे हैं तो यहां कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
वारंटी
बिल्कुल नए मॉडल के जैसे रिफर्बिश्ड फोन भी एक तय मात्रा में वारंटी कवर के साथ आते हैं। यह बहुत जरूरी है क्योंकि फोन को पहले किसी प्रकार का नुकसान हुआ था और अगर कोई अन्य दिक्कत सामने आती है तो वारंटी ही एकमात्र सिक्योरिटी है।
अगर आपको ब्रांड की तरफ से warranty नही मिलती है तो आप देखे की वेबसाइट की तरफ से warranty मिले
नेटवर्क लॉक को करें चेक
रिफर्बिश्ड फोन खरीदने से पहले खरीदारों को नेटवर्क लॉक को चेक करना चाहिए। उन्हें साफतौर से पता लगाना चाहिए कि क्या वे अपने सिम कार्ड के साथ रीफर्बिश्ड फोन खरीदना चाहते हैं। खरीदारों को यह चेक करना चाहिए कि उनके द्वारा खरीदा गया फोन भारतीय मोबाइल नेटवर्क के हिसाब से सही है।
वेबसाइट सिक्योरिटी
refurbished Mobile आप जहां से ले रहे पहले चेक करे वो वेबसाइट geniune हैं की नहीं/
आप उस वेबसाइट का review देखें youtube पर या गूगल सर्च पर
अगर और ज्याद चेक करना तो आप उस वेबसाइट के about us मैं जाकर contact कर सकतें है /
आप जिस फोन को देख रहे है या लेने वाले है उससे पहले दूसरे वेबसाइट पर चेक कर ले की आपको नए फोन जैसा price पुरने फोन पर तो नहीं देना पढ़ रहा है /कई सारे वेबसाइट है जिस पर आप trust कर सकते है